Mohabat ki dastan ||Love story || Shakeel Ahmed Poetry

Mohabat ki dastan is Love story written by Shakeel Ahmed Poetry, When we combine all 7 poetries then it will be a complete Love Story. So untold poetry presents a beautiful love story to our readers. 

Note:- For enjoying the whole love story read all poetries serial wise from top to bottom.


Mohabat ki dastan a Love story by Shakeel Ahmed on untold poetry

Mohabat ki dastan ||Love story 

*पहली मुलाक़ात*


देखा है कई दफा उसे

पर यह एहसास ना हुआ।

यूं तो हज़ारों चेहरों के दीदार हुए

पर कोई इतना खास ना हुआ।।


मुलाकातें तो पहले भी हुई

फिर ना जाने क्यों, वो दिल में बसने लगा।

आया अब, जो सामने वह मेरे

तो यह सूना सा मेरा दिल, उसे देख हसने लगा।।


खोया ना था मैने कुछ

पर कुछ नया मुझे मिला है।

इस दिल की बंजर ज़मीन पर अचानक

जैसे एक खूबसूरत गुल खिला है।।


ए रब मेरे तू बता मुझे

यह कौन है जो इस दिल में आया है।

सुनसान सी राहो पर चलते चलते

यह कौन है जिससे, तूने मुझे मिलाया है।।

 *मोहब्बत के मायने*


हुआ है कुछ तो मुझे

जो ख़यालो में आजकल यूं रहने लगा हूं।

अलग अलग एहसासों की है कोई आब ज़ू

जिसमे आजकल मैं बहने लगा हूं।।


इल्म ना मुझे, इस दिल ने जो समझा

वह गलत है या सही है।

लगता है जैसे एक हसीन चेहरे से

मुझे मोहब्बत हो गई है।।


रखता हूं खयाल हर चीज़ का

अब तनहाई से डरने लगा हूं।

ना जाने फिर कब उनके दीदार हो जाए

यह सोच, कुछ ज़्यादा संवरने लगा हूं।।


ए अनजान जाने पहचाने से

तू इस तरह मेरे दिल मे आया है।

अब तेरी मौजूदगी के खयाल से भी

इस दिल ने हर पल जश्न मनाया है।।

*एक तरफा प्यार*


समझे जो मायने मोहब्बत के

तो कभी कभी कागज़ पर लिख देता हूं।

फ़िक्र ना मुझे दूसरी बातों की

मैं अपने ख़यालो में खुश रहता हूं।।


कामयाब होंगे अरमां मेरे

कहते है नीयत मे बरकत है।

बस फ़िक्र सताए मुझे रात दिन

एक तरफा मेरी मोहब्बत है।।


वक्त अभी वो नहीं

ना अभी वो ज़माना है।

हो चुकी है मुझे उससे मोहब्बत

यह पैगाम उस तक पहुंचना है।।


आएगी वह घड़ी, उम्मीद है

जब होंगे उसके दीदार है।

धीमा सा गुजरता है अब वक्त

मुझे इज़हार - ए - मोहब्बत का इंतज़ार है।।

*ना मिल पाया जिसकी चाहत थी*


बीता साल, हुई सुबह

अब दिन वह आया है।

अपनी मोहब्बत का ज़िक्र मैने

कुछ अपनों तक पहुंचाया है।।


अपनो का साथ मिलने से दिल खुश हुआ है

गुजरनी बस अब एक रात है।

रख दूंगा दिल खोल कर उसके सामने

बतानी उसे हर बात है।।


खयालों में जिसे अपना बनाया था मैने

उसे हकीकत मे इस तरह गवाया है।

अर्जी - ए - मोहब्बत को मेरी उसने

पहली दफा में ही ठुकराया है।।


मायूस हूं, पर टूटा नहीं

उम्मीद है, सब ठीक हो जाएगा।

तू न मिला तो न सही

कभी तो कोई मेरे दिल से जुड़ जाएगा।।

*फिर दस्तक हुई दिल पर*


हां ज़ख्मी हूं कुछ घावों से

जो वक्त ने मुझे दिए है।

करने इलाज इनका मेरे अपने

किसी को मेरे लिए ढूंढ़ रहे है।।


कहते है लोग सच है

किसी को किसी के लिए बनाया है।

दिल पर मेरे दस्तक हुई है

फिर कोई ज़िन्दगी मे आया है।।


है न कुछ खास अरमां मेरे 

गुज़र चुकी अब वो कहानी है।

जो मिला खयाल रख लूं उसका, ज़िन्दगी भर

यह कसम अब मुझे निभानी है।।


न मिला मुझे जो, उसका गम नहीं

वह अतीत का साया है।

अब खुश हूं यह सोच कर

फिर एक बार इस दिल को कोई पसंद आया है।।

*यह क्या हुआ*


जुड़ने लगा हूं उससे

न जाने यह कैसी बात है।

सुकून सा महसूस होता है

जब से वह मेरे साथ है।।


जुड़ न पाती, दूर रहती है

अजीब इस रिश्ते को डोर है।

फट गया आसमान, जब एहसास हुआ

उसका रुझान कही और है।।


हुआ यह क्या चलते चलते

उसे न इस रिश्ते पर नाज़ है।

शर्मसार हूं आज कहने के लिए

फिर जुड़ा जो मुझसे, वह दगाबाज़ है।।


ए रब जवाब दे

यह कैसा वक्त मुझ पर आया है।

हर दफा टूट कर बिखरने के लिए

क्या मेरा दिल बनाया है।।

*मिल ही गया सच्चा प्यार*


छाया जो अंधेरा ज़िन्दगी में

एक दिन अचानक ढल गया।

जलवा खुदा का ऐसा हुआ

मेरी मोहब्बत का मन बदल गया।।


छोटी बड़ी हर बात से मेरी

कल तक जिसे इनकार था।

नाम कर अपनी ज़िन्दगी वह मेरे

मुझसे मिलने को बेकरार था।।


नाराज़गी की गुंजाइश न रही

एक मौका और उसे दिया।

भूल कर पिछली बातों को

इस दिल ने उसे माफ किया।।


जुड़ गई है डोर इस तरह

अब हम न अनजान है।

हर वक्त मे नया रंग दिखाती

यह मोहब्बत की एक दास्तां है।।

यह मोहब्बत की एक दास्तां है।।


About the Poet:-

Full Name: SHAKEEL AHMED LOHAWALA

Email ID: shakeel2627@yahoo.com

Instagram ID: me_shakeelahmed

Post a Comment

9 Comments

  1. Bahut hi khoobsurat andaz main bayan kiya hain is mohabbat ki dastan lo.
    Keep it up👍👍

    ReplyDelete
  2. Awesome presentation

    ReplyDelete
  3. Wah kya baat he
    Mayoos hu per tuta nahi
    Ummid he sab theek hoga

    ReplyDelete
  4. Beautiful lines..dil ko chu gayi

    ReplyDelete
  5. A very beautifully expressed love story😍😍

    ReplyDelete
  6. Subhanallah....very beautifully ecpressed

    ReplyDelete
  7. Excellent creation

    ReplyDelete

Stats