Love Shayari || Love Poetry By Kuber Sharma


यहाँ आँखों की सच्चाई कोई नही देखता,
जुबाँ की बाते सब पकड़ लेते हैं ।




तुम्हे ऐसा क्या मिला हमें रुलाकर,
तुम किसी और को चाहने लगे हमें भुलाकर ।




आज आँखे किसी की पड़ना तो बहुत आसान है,  
बात तो तब होती है जब कोई दिल पड़ने का हुनर रखता हो ।




हमें तुमसे प्यार कितना ये हम नही जानते,
तुम भी हमें धोखा दोगी ये हम कभी नही मानते।



रिश्तों को बांधने के लिए डोर की जरूरत नही होती,
कुछ रिश्ते दिल के होते हैं,
जिन्हें परवाह नही होती रिश्तों की वो पक्की डोर भी खोल जाते हैं ।



हमने उनसे कुछ ना पूछा,
उन्होंने पूछे सवाल हजार,
हम तो उनके प्यार में पड़ गए,
वो हमसे करने लगे तोल - भाव ।


मेरे दिल में जगह खुदा की खाली थी,
उस खाली जगह को किसी और ने आकर भर दी,
मेरे दिल को उसका आना भा गया,
जब वो इंसान मेरे दिल में समा गया ।




मुझे खोने का दर्द तूम उस दिन समझ पाओगे,
जिस दिन तुम मुझे ढूंढते रह जाओगे मगर लाख कोशिशों के बाद भी मुझे ढूंढ ना पाओगे ।




दिल में जगह हमारे लिए बनाए रखना,
तुम किसी और के नही हो सकते ये ख्याल सदा अपने दिल में बसाए रखना ।




मोहब्बत सच्ची हो तो ज़िन्दगी साथ निभाने का मौका है,
मोहब्बत अगर झूठी हो तो महज़ ये धोखा है ।


Post a Comment

0 Comments

Stats