This post has different types of poetry, quotes, like Love, Sarcastic, Motivational, Emotional, Hunger, Struggle, and Daily Life poetries by Kuber Sharma. We hope you enjoy it.
तुम्हे ऐसा क्या मिला हमें रुलाकर,
तुम किसी और को चाहने लगे हमें भुलाकर ।
भगवान नें तो करा था एक सुंदर दुनिया का निर्माण।
पर आज का इंसान रख न सका उसका कोई मान।
कभी जायदात, कभी पैसे के लिए करता है घमासान।
इंसान खूब करता है एक दूसरे का अपमान।
सबको बाँटता रहता है ज्ञान।
वो ये भी न समझ पाया कि भगवान नें उसे धरती भेजा
है बतौर एक मेहमान।
कवि- कुबेर शर्मा।
हमें तुमसे प्यार कितना ये हम नही जानते,तुम भी हमें धोखा दोगी ये हम कभी नही मानते।
"गरीबों को बनाया ढाल, गरीब हुआ बहुत परेशान, चुनाव आते ही नेता गरीब के मद्दे को देते है उछाल, किसान का नही बिकता कोई माल, किसान का हुआ बुरा हाल , और नेता घर में बैठे बैठे ही हुए मालामाल। -Kuber Sharma"
जो हर मुश्किल में साथ दे वो होता है दोस्त, जो हमारी तकलीफ को समझे वो होता है सच्चा दोस्त, जो हर मिश्किल को बना दे आसान, जिसका सच्चा हो ईमान, जिसके लिए दिल में जगह हो खास, जो दूर रहे कर भी लगता है पास, वो होता है एक सच्चा दोस्त, वो होता है एक सच्चा दोस्त। -Kuber Sharma"
रोटी के पीछे हर कोई दौड़ता है, कोई रोटी कमाने के लिए, और कोई पचाने के लिए, फर्क बस इतना है किसी को रोटी हजम नही होती, और किसी को नसीब ही नही होती। -Kuber Sharma"
मत घमंड कर अपने इंसान होने का इतना, शीशे की तरह एक दिन तू भी बिखर जायगा। -Kuber Sharma"
ये दौर जिंदगी में बहुत कुछ सीखा गया, जो कभी न देखा वो समय भी दिखा गया, इंसान को हुई अपने से ज्यादा देश की चिंता, और कुछ न सही कम से कम ये दौर इंसानियत तो सीखा गया। -Kuber Sharma"
ऐ बन्दे इंसान है तो इंसानियत रख, गन्दगी तो जानवर भी फैलाते है। -Kuber Sharma"



0 Comments