Love, Sarcastic, Motivational, Emotional, Hunger, Struggle and Daily Life poetries and quotes || Kuber Sharma || Hindi poetries

This post has different types of poetry, quotes, like Love, Sarcastic, Motivational, Emotional, Hunger, Struggle, and Daily Life poetries by Kuber Sharma. We hope you enjoy it.


Emotional love hindi poetries


तुम्हे ऐसा क्या मिला हमें रुलाकर,
तुम किसी और को चाहने लगे हमें भुलाकर ।




भगवान नें तो करा था एक सुंदर दुनिया का निर्माण।

पर आज का इंसान रख न सका उसका कोई मान।

कभी जायदात, कभी पैसे के लिए करता है घमासान।

इंसान खूब करता है एक दूसरे का अपमान।

सबको बाँटता रहता है ज्ञान।

वो ये भी न समझ पाया कि भगवान नें उसे धरती भेजा 

है बतौर एक  मेहमान।

 कवि- कुबेर शर्मा।



Emotional love hindi poetries


                                                    हमें तुमसे प्यार कितना ये हम नही जानते,
तुम भी हमें धोखा दोगी ये हम कभी नही मानते।


"गरीबों को बनाया ढाल, गरीब हुआ बहुत परेशान, चुनाव आते ही नेता गरीब के मद्दे को देते है उछाल, किसान का नही बिकता कोई माल, किसान का हुआ बुरा हाल , और नेता घर में बैठे बैठे ही हुए मालामाल। -Kuber Sharma"


जो हर मुश्किल में साथ दे वो होता है दोस्त, जो हमारी तकलीफ को समझे वो होता है सच्चा दोस्त, जो हर मिश्किल को बना दे आसान, जिसका सच्चा हो ईमान, जिसके लिए दिल में जगह हो खास, जो दूर रहे कर भी लगता है पास, वो होता है एक सच्चा दोस्त, वो होता है एक सच्चा दोस्त। -Kuber Sharma"


रोटी के पीछे हर कोई दौड़ता है, कोई रोटी कमाने के लिए, और कोई पचाने के लिए, फर्क बस इतना है किसी को रोटी हजम नही होती, और किसी को नसीब ही नही होती। -Kuber Sharma"


 मत घमंड कर अपने इंसान होने का इतना, शीशे की तरह एक दिन तू भी बिखर जायगा। -Kuber Sharma"


ये दौर जिंदगी में बहुत कुछ सीखा गया, जो कभी न देखा वो समय भी दिखा गया, इंसान को हुई अपने से ज्यादा देश की चिंता, और कुछ न सही कम से कम ये दौर इंसानियत तो सीखा गया। -Kuber Sharma"


ऐ बन्दे इंसान है तो इंसानियत रख, गन्दगी तो जानवर भी फैलाते है। -Kuber Sharma"



Emotional love hindi poetries


आज आँखे किसी की पड़ना तो बहुत आसान है,  
बात तो तब होती है जब कोई दिल पड़ने का हुनर रखता हो ।


If you like Kuber Sharma poetry and quotes

Then you might like this book – "Alfaaz Kuber Ke: Author - Kuber Sharma (Hindi Edition)" by Sharma.

About Book- This Book is about my Hindi poetries. There are 50 poetries in this book. There are so many types of poetry like love, Sarcastic, Motivational, Emotional, Hunger, Struggle, and Daily Life poetry. I want to share my views on this book.

Start reading it for free: https://amzn.in/4E9zODH

For Buying This Book On Amazon- Click Here


Post a Comment

0 Comments

Stats