Poetry By @Try_to_write Instagram page
Poetry By Kuber
छोटे शहर से आया था वो लेकिन ज़ज़्बा था उसमें कुछ कर दिखाने का,
जो उसने भारतीय क्रिकेट को दिया वे और कोई ना दे पाया,
लेकिन आखिरी कैरियर में अपने वो एक विदाई मैच भी ना खेल पाया ।
आखिरी बार मैदान में आये 1 साल कर दिया,
अभी तो तुममे बहुत क्रिकेट बाकी था,
जवान खिलाड़ियों में जो हुनर नही वो हुनर तुममे अभी भी बाकी था,
लेकिन तुम मैदान को छोड़ गए,
अपने प्रशंसकों को तुम यू ही छोड़ गए ।
In the last poetry, Kuber talk about Raina and Dhoni Friendship and give wishes to Mahendra Singh Dhoni
तुम जैसे खिलाड़ी बहुत कम आये भारतीय टीम में,
बिंदास अंदाज़ खेलने का,
मुश्किल से मुश्किल गेंदबाज को खेलने का,
धोनी के सबसे जिगरी यार,
धोनी चले गए मैदान छोड़कर तो तुमने भी धोनी के प्रति दिखा दिया अपना प्यार,
आप दोनों क्रिकेट में अब बहुत याद आओगे,
लेकिन नई जर्सी में अब नही नज़र आओगे,
आप दोनों को आगे के जीवन की शुभकामना,
जीवन आपका खुशियों से भरा हो यही करते हैं कामना ।
ज़माने से जुदा उसका अंदाज
चाहने वाले करोड़ों उसके
फिर भी बैबाकी से कह जाता
की भीड़ के लिए नहीं उसका
खेल है सिर्फ देश के नाम ।
ये तो विश्व विजेता है,
क्रिकेट के है ये बादशाह,
हर राह इन ने सम्भाली है!
हर हारी बाज़ी को जीत इन्होंने दिलाई है!
आखिर बाॅल में हेलिकॉप्टर शाॅट
लगकर मैच जिताया,
अब ये कभी फिर ना हो पाएगा,
अब किसी को आखरी गेंद पर मेच पलटने
का विश्वास नहीं हो पाएगा..!
Mera pehla pyaar-Dhoni
By- Prerana Jha
Pehla Pyaar Bahout khash hota hai
Nae nae cheezo ka jo ehsas hota hai
Mera pehla pyaar 23 December 2004 me sabke samne aaya
Bhale woh pehli ball per run-out hogaya lekin Bahout o k Dil ka middle stamp toh ussne vi giraya
Uski ghani Kali zulfone dheere dheere sab per apna jaadu chalaya
Wicket keeper ban k aaya tha woh per khud ko best finisher ka khitab usne khud ki kabiliyat se dilaya
Kae record hai uske naam
Bht Safae se ussne kiya apna har kaam
Click on me to check the White Rose Poetry Youtube channel
T20 world cup 2007 , World Cup 2011 or champions Trophy 2013 Hume jab mil pae
Tab team ka captain tha humara Mahi
Ticket collector se captian cool banne ka Safar bohut muskil raha hoga
Apne sapno ko aankho k samne bikharte usne vi dekha hoga
Usne haar nhi mani, woh Roz apne sapno ki or aage badhta Raha
Humara Mahi ek k baad ek Jeet apne naam krta gaya
Yellow jersey me vi usne apne khub jalwe dikhaye
3 bar IPL title or 100 se zayada match wins usne apne naam karwaye
Kae sawal uthe uss par Kae dag vi lagte rahe
Yeh toh sirf uska jazba tha ki hum jit ki or aage badhte rahe
Aaj vi jab woh field me aata hai helicopter shoot dekhne k liye beedh dikhae deti hai
Uske ek shot per Mahi maar Raha hai iss baat ki gunz har kaano me sunae deti hai
Mere liye Cricket ka dusara naam dhoni hai
Meri sari cricket ki kahani har baar usi se Jo suru honi hai
Apne no 7 ko bass yeh baat batani hai
Ki woh humara captain cool tha or humesha rahega
Woh field per agar na vi aaye, phir vi humara Mahi humare Dil me humesha rahega.....❤️
Life-story Of Mahendra Singh Dhoni
By Ankit Garodia
छोटे से सहर का था वो मुसाफिर, दिल मे लिए कुछ सपने बड़े
पर आसान न था उन सपनों को पाना,क्योंकि कई और भी वही सपने लिए थे खड़े
करता था मेहनत ,करता था प्रयास,पर कुछ खास न लगा था अबतक हाथ
करने लगा था TTE की नौकरी, पर हिम्मत को अब भी बनाये रखा था अपने साथ
और मेहनत रंग ले ही आयी और हो गया सिलेक्शन इंडियन क्रिकेट टीम में
लंबे लंबे बाल लिए अपनी टीम इंडिया के साथ, पोहोंच गया वो बांग्लादेशी सर जमीन मे
पर सुरुवात कैरियर की अछि नही हुई और कुछ खास कारनामा न दिखा पाया वो
बेशक निराशा थी उसके मन मे,पर हौसला अभी भी बुलंद था,जरा भी न घबराया वो
Click on me to check this Youtube Channel
तकदीर बदली उसकी पाकिस्तान के खिलाफ जब जड़ा उसने एक धुंआधार सैकड़ा
बस फिर क्या था सब के दिलों में छा चुका था वो , उसके बाद फिर वो आगे ही आगे बढ़ा
2007 के विस्वकप की हार के बाद ,उसे सौंपी गई T20 विस्वकप की कप्तानी
कई सवाल उठाये गए,कई दिग्गजों ने टिप्पणी की की सेलेक्टरों कहीं कर तो न दी नादानी
पर अपनी यंग ब्रिगेड के साथ माही ने मिलकर एक ऐसा कारनामा कर दिखाया
सबकी बोलती बंद कर दी और हिंदुस्तान को सबसे पहले T20 विस्व कप का विजेता बनाया
फिर उसको हर फॉरमेट का कप्तान चुना गया उसकी कप्तानी के अंदर भारत ने कई और कीर्तिमान हासिल किए
ऑस्ट्रेलिया जैसे देश की वन डे सीरीज जीत और टेस्ट मैच में प्रथम रैंकिंग भी उसमें शामिल हुए
पर सबसे बड़ा कीर्तिमान का तो अभी उसकी झोली में आना बाकी था
पूरे विस्व में भारत का छाना और जीत का पंचम लहराना बाकी था
और वो दिन आ ही गया जब भारत 28 सालों के बाद अपनी ही सरजमीं पर विस्व विजेता बना
धोनी के कप्तानी में ये गौरव हासिल की भारत ने,और साथ ही साथ सचिन का भी पूरा हुआ था सपना
फिर बारी थी ICC चैंपियंस ट्रॉफी की और 2013 में हमने वो भी हासिल कर ली
और इस तरह धोनी ने ,हर एक ICC ट्रॉफी ,अपनी झोली में भर ली
छोटे से सहर का था वो शेर,करने निकला था जो अनहोनी को होनी
अब पूरी दुनिया जिसके कदमो में थी,नाम था उसका महेन्द्र सिंह धोनी
सिर्फ कप्तान ही नही वो भारत का सबसे फुर्तीला और जांबाज़ विवकेट कीपर भी था
उसके कमान में कई प्रकार के शॉट भी थे शामिल उसमे से एक हेलीकाप्टर भी था
हमेशा सूझ बूझ और ठंडे दिमाग मे रहता था इसीलिए कैप्टेन कूल उसका नाम पड़ा
उसने जबसे कमान थी भारत की संभाली तबसे भारत सिर्फ आगे ही आगे बढ़ा
अपने कप्तानी के कार्य काल मे उसने कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को किया अपनी टीम में शामिल
सबके सब थे धुवांधार खिलाड़ी , सबके सब थे बोहोत ही ज्यादा काबिल
माही एक ऐसा खिलाड़ी था जिसने न सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि दुनिया के हर क्रिकेट प्रेमी के दिल को छुआ
करोड़ो लोगों के आंसू बहे जब धोनी 2019 के विस्वकप के सेमीफाइनल में रन आउट हुआ
अफसोस अब हम अपने कैप्टेन कूल , अपने माही को फिरसे कभी खेलते न देख पाएंगे
जब भी पुराने मैचों में उसको देखेंगे हमारे आंखों से आंसूं जरूर आएंगे
जब हमारी आने वाली पीढ़ी इस महान खिलाड़ी को देख हमसे पूछेगी की कौन था माही
गर्व से कहेंगे सीना चौड़ा किये की वो भी कभी भारत का था एक वीर सिपाही




0 Comments